
सहसवान/बदायूं : अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासभा के बैनर तले बदायूं जनपद के दहगवां परियोजना में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही । भूख हड़ताल में ब्लॉक अध्यक्ष शशि रानी सक्सेना के साथ अनवरी बेगम ,रेशमा, जलधारा, प्रेमवती बैठी । जिला अध्यक्ष राजेश सक्सेना ने कहा आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं सहायकों का मानदेय शीघ्र मिलना चाहिए । जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री प्रमोद कुमार सिंह जी से फोन पर वार्ता हुई ।और जिला कार्यक्रम अधिकारी ने आश्वासन दिया कि इस महीने की 15 तारीख तक सभी लोगों का मानदेय निश्चित ही आ जाएगा ।इसी कार्य के लिए जिले से सर्वेश कुमार बड़े बाबू को निदेशालय लखनऊ भेजा गया है और वहां पर जो त्रुटि हुई है उसको ठीक करा कर फीडिंग कराई जा रही है । 2 दिन में फीडिंग का कार्य पूरा हो जाएगा । और सभी लोगों का मानदेय 15 फरवरी तक आ जाएगा । जिला अध्यक्ष ने सभी आंगनवाड़ी बहनों एवं सहायिकाओ को आश्वस्त किया कि 15 फरवरी तक तक इंतजार किया जाए । इस मौके पर नीरू माहेश्वरी ,भारती रानी, रेखा ,अनवरी बेगम, धन देवी, पुष्पा देवी, प्रेमलता, आरती गुप्ता ,सीमा सोनी ,प्रीति वर्मा ,कंचन, सुषमा देवी, सुषमा देवी, पिंकी आदि मौजूद रहे। विशेष सहयोग दिनेश यादव एवं पप्पू का रहा ।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी

