*फतेहपुर जनपद के अंतर्गत बकेवर क्षेत्र में खेत घुसी एक गाय पर खेत मालिक व उसके नौकर ने धारदार बर्छी मार कर घायल कर दिया, जिससे गाय की तड़प-तडप कर मौत हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर सख्य कार्यवाही की जाए की मांग की है। पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही हैं। बकेवर थाना क्षेत्र के मुसाफा चौकी के अंतर्गत ग्राम जरारा में शाम घटी घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने बताया कि एक गर्भवती गाय जंगल में चरते समय पास के खेत में घुस देख खेत मालिको ने गाय पर हमला कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है की गाय को मारने में कई लोगो का हाथ है। गांव में एक आवारा टैग युक्त देशी गाय को गांव के लोगों ने मौत के घाट उतार दिया है। यह गाय गर्भावस्था में थी जिस पर धारदार हथियार से गांव के ही युवको ने बर्छी से हमला कर जान से मार दिया। ग्रामीणों में आक्रोश है कि गाय गर्भावस्था में थी जिसका खून निकलता रहा और तड़प तड़प कर मर गई। ग्रामीणों की मांग है कि गाय का पोस्टमार्टम कर दोषियों को सजा दिलाई जाये।वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक गिरेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि दोषियों के खिलाफ वांछित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।