सहसवान/बदायूं : डी.पी. महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों/स्वयंसेविकाओं द्वारा मतदाता दिवस पर मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया | कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए शपथ ग्रहण कराई । उन्होंने कहा कि मतदान हमारा अधिकार है । सभी छात्र/छात्राएं अपने-अपने शहर, गांव और आसपास के लोगों के पास जाकर मतदान का महत्व समझाएं ताकि मतदान प्रतिशत बढ़ सके । महाविद्यालय के प्रवक्ताओं ने भी अपने अपने विचार प्रकट किये जिसमें कहा गया कि छात्र-छात्राओं को अपने वोट का उचित प्रयोग करना चाहिए । भारत के प्रत्येक व्यक्ति का वोट ही देश के भावी भविष्य की नींव रखता है । इसलिए हर व्यक्ति का वोट राष्ट्र निर्माण में भागीदार होता है ।

कार्यक्रम का संचालन गणित विभाग अध्यक्ष श्री भूपेंद्र गुप्ता ने किया । प्रो. गुप्ता ने कहा कि 26 जनवरी 1950 को भारत एक गणतांत्रिक देश बनने वाला था और भारत में लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं से चुनाव कराने के लिए निर्वाचन आयोग का गठन जरूरी था । इसलिए 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग का गठन हुआ । 2011 से भारत निर्वाचन आयोग ने 25 जनवरी को स्थापना दिवस के रूप में मनाने के लिए 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मना कर राष्ट्र के लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का दिन घोषित किया । कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने चार्ट, एवं स्लोगन आदि तैयार किये । कार्यक्रम में निखिल, अनुष्का शर्मा, कंचन, सोनाली आदि छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया । इस अवसर पर श्री ज्ञानेन्द्र कश्यप, दिव्यान्श सक्सेना, वैभव तोमर, विनोद यादव, प्रभात सक्सेना, नितिन माहेश्वरी, तृप्ति सक्सेना, डॉ. नीलोफर खान, अक्षेषन शंखधार, गुलनार जमील आदि प्रवक्तागण उपस्थित रहे |

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *