फतेहपुर जनपद से खागा तहसील में किशनपुर थाना क्षेत्र के मझिगवा गांव के जंगल में एक लटकता हुआ शव मिलने से हलचल मच गई। देखते ही देखते पेट्रोल में आग की तरह यह खबर फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी अनुसार बीते दिवस खागा तहसील क्षेत्र के थाना किशनपुर अन्तर्गत मझिगवा गांव निवासी राम औतार निषाद का 30 वर्षीय पुत्र शमशेर निषाद उर्फ भूरा टाइल्स लगाने का अच्छा मिस्त्री था जो कुछ दिन से मानसिक संतुलन ठीक ना होने के कारण नशे का आदी हो गया था। जो दिन भर इधर उधर घूमता रहता था। शुक्रवार की शाम घर से लापता हो गया था। जिसके परिजन इधर उधर खूब ढूंढ रहे थे किंतु कहीं भी पता नहीं चला। शनिवार की सुबह भूरा निषाद का शव जलंधरपुर व पहाड़पुर गांव के बीच जंगल में बबूल के पेड़ में फंदे से लटकता हुआ शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।वहीं परिजनों ने बताया कि मृतक युवक की मौत के बाद पत्नी अंजू देवी व पुत्र मधोला व छोटू का रो रो कर बुरा हाल रहा।
कार्यवाहक थानाध्यक्ष नीरज कुशवाहा ने बताया परिजनों की सूचना पर शव का पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *