*फतेहपुर जनपद से किशुनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में टहल रहे युवक को देसी सुतली बम के साथ किया गिरफ्तार। दिनांक 18.01.2023 को थाना किशनपुर से उ0नि0 राकेश कुमार हमराह आरक्षियों के साथ गश्त पर थे। तभी मुखबिर की सूचना पर युवक को घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार किया। जमा तलाशी के दौरान सुतली बम बरामद होने पर बमो को मौके पर निष्क्रिय करते हुए स्थानीय थाना पहुंच कार्यवाही की। उप निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि गस्त के दौरान जय सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी रामपुर थाना किशनपुर जनपद फतेहपुर को रामपुर मोड़ में संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार करते हुए 04 सुतली बम बरामद हुए जिसके विरूद्ध मु0अ0सं0 21/2023 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु भेजा गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।