जनपद से आज दिनांक 18.01.2023 को थाना असोथर से अपराध निरीक्षक विनोद कुमार यादव ने पुलिस बल के साथ 03 अभियुक्तगण में 1. विनय कुमार उम्र 35 वर्ष, 2. शिवकुमार उम्र 32 वर्ष, 3. उत्तम उम्र 41 वर्ष पुत्रगण स्व0 बाबूलाल निवासीगण प्रताप नगर झाल तिराहा मजरे कस्बा असोथर थाना असोथर जनपद फतेहपुर के विरुद्ध धारा 151 सीआरपीसी में कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सदर फतेहपुर भेजा ।