
सहसवान/बदायूं : विशेष टीकाकरण अभियान के तहत यूनिसेफ की टीम ने सोमवार को गांवो में अभियान चलाकर टीकाकरण कराया । जिसमें घूरनपुर एवं अब्बूनगर में वेब परिवारों को मोबिलाइज कराकर टीकाकरण कराया गया है ।अभियान के तहत विशेष टीकाकरण के बारे में जानकारी दी एवं इसके महत्व को बताया कि शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को विभिन्न बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण किया जाता है। इसमें 9 जानलेवा बीमारी के टीके लगाए जाते हैं बच्चों को बीमारियों की रोकथाम के लिए टीकाकरण अधिक प्रभावी है। बीते माह से अब तक नियमित टीकाकरण से जो बच्चे छूट गए हैं।

ऐसे में इन बच्चों को टीकाकरण करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है । जो तीन चरणों में चलाया जाएगा। पहला चरण 09 से 20 जनवरी व दूसरा चरण 13 फरवरी से 24 फरवरी व तृतीय चरण 13 मार्च से 24 मार्च तक चलाया जाएगा। इस मौके पर यूनिसेफ से बीएमसी नवीन सक्सेना, बीसीपीएम स्वालिया एवात, बीओसी आजम खान एवं घूरनपुर ग्राम प्रधान रफीक मौजूद रहे ।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)

