
ब्यूरो रिपोर्ट बहुआयामी समाचार हरदोई…..सांडी थाना क्षेत्र के नीबापुर गांव में रविवार दोपहर अनियंत्रित ट्रैक्टर की टक्कर से बिजली का पोल टूट कर गिर गया। इसकी चपेट में आने से घर के बाहर खेल रहे छात्र की मौत हो गई। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर शव का पंचनामा भरा।गांव निवासी सानू का पुत्र लकी (9) अपने तीन भाई बहनों में बड़ा था। वह गांव के ही स्कूल में कक्षा तीन का छात्र था। रविवार शाम को घर के बाहर वह खेल रहा था। इस बीच ईट लेकर निकल रही अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली ने बिजली के पोल को टक्कर मार दी। इससे बिजली का पोल टूटकर नीचे गिर गया।इस बीच पोल की चपेट में आने से लकी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी पाकर परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। कोतवाल राजदेव मिश्रा के मुताबिक ट्रैक्टर को कब्जे में लेते हुए शव का पंचनामा भरा गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी
रिपोर्ट पुनीत शुक्ला