ब्यूरो प्रमुख इन्द्र जीत वर्मा
फ़तेहपुर, बाराबंकी। बीते 10 वर्षों से चली आ रही परंपरा को निभाते हुए समाजसेवी संजय वर्मा ने कंबल वितरण कार्यक्रम का किया आयोजन साथ ही क्षेत्रीय पत्रकारों को भी किया सम्मानित।

बता दें, कि फतेहपुर क्षेत्र के मिरदहन पुरवा निवासी व्यवसाई व समाजसेवी संजय वर्मा के द्वारा बीते करीब 10 वर्षों से अपनी परंपरा निभाते हुए नए साल पर गरीब व जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया करीब 300 लोगों को कंबल देकर कड़कती ठंड में राहत पहुंचाने का कार्य किया गया साथ ही लोगों के खाने-पीने की भी व्यवस्था की गई वहीं समाजसेवी के द्वारा क्षेत्रीय मीडिया कर्मियों का भी भव्य स्वागत व सम्मान किया गया। इस दौरान सुशील वर्मा, फतेहपुर चौकी प्रभारी विजय सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख दिनेश वर्मा, व संजय वर्मा के अन्य सहयोगी मौजूद रहे।
