
सहसवान/बदायूं : संघटक राजकीय महाविद्यालय सहसवान में प्राचार्य डॉ गुरुदीप सिंह उप्पल जी ने गुरुगोविन्द सिंह के सभी साहिबजादों के योगदान पर विस्तृत प्रकाश डाला । उप्पल जी ने अपने वक्तव्य में बताया कि अजीत सिंह और जुझार सिंह द्वारा चमकौर के युद्ध में वीरता पूर्वक लड़ाई लड़ी गयी और वे शहीद हो गये साथ ही उन्होंने बताया कि छोटे साहेबजादे जोराबर सिंह ने आठ बर्ष की आयु में, फतेह सिंह ने छह बर्ष की आयु में अपना धर्म बदलने के स्थान पर शहीद होना स्वीकार किया । उन्हे आज ही के दिन 26 दिसंबर को सरहिंद में जिंदा दीवार में चुनवा दिया गया था। प्राचार्य जी डॉ गुरदीप सिंह उप्पल के दिशा निर्देशन में सभी ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की । प्राचार्य जी के दिशा निर्देशन में कार्यक्रम संपन्न हुआ । इस अवसर पर असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सूर्य प्रताप गौतम,डॉ नवीन कुमार, डॉ मुरली धर मित्रा, डॉ टेकचंद, डॉ शुभ्रा शुक्ला, डॉ आलोक कुमार, डॉ ब्रह्म स्वरूप, डॉ सौरभ नागर, रजनी गुप्ता, डॉ, नीति सक्सेना, डॉ पारुल व मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे ।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)
