नीमच । जिला पुलिस अधीक्षक सुरजकुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश के दिशा निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी जावद रामतिलक मालवीय एवं थाना प्रभारी जावद राजेश सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व में उनि सुमित मिश्रा चौकी प्रभारी नयागांव एवं पुलिस टीम द्वारा दिनांक 23.12.2022 को गौ सेवकों के द्वारा सूचना दी गई कि महिन्द्रा पिकअप एमपी-44-जीए-1780 का ड्रायवर रफीक पिता ताज मोहम्मद उम्र 50 वर्ष जाति मंसूरी मुसलमान नि. बडी मण्डी मूलचन्द मार्ग नीमच का अपने वाहन में अवैध रूप से गोवंश को काफी निर्दयतापूर्वक व क्रूरता पूर्वक भरकर धुलिया महाराष्ट्र लेकर ग्राम गोठा गुठलई रोड ग्राम गोठा होकर जाने वाला है।

कुछ समय के बाद गौ सेवकों के बताये अनुसार उक्त वाहन महिन्द्रा पिकअप को चैक किया गया तो उसके अंदर गोवंश 04 गाय के केडों को क्रूरतापूर्वक भर रखा था जिनके खाने पीने की कोई व्यस्था नहीं थी महिन्द्रा पिकअप के चालक से पूछताछ करते गोवंश धुलिया महाराष्ट्र ले जाना बताया जप्तशुदा 04 गाय के केडों को लक्ष्मीनारायण गोशाला केली राजस्थान में सुपुदर्गी में दिया गया तथा वाहन को जप्त किया गया तथा उक्त पिकअप ड्रायवर रफीक पिता ताज मोहम्मद उम्र 50 वर्ष जाति मंसूरी मुसलमान नि. बडी मण्डी मूलचन्द मार्ग नीमच के विरूद्ध कार्यवाही की गयी। थाना जावद पर अपराध क्रमांक 572/22 धारा4,9(1),6,6क,6ख,9(2) म.प्र. गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम एवं धारा 11घ, च पशु क्रूरता अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया।
सराहनीय भूमिका — उनि सुमित मिश्रा, चौकी प्रभारी नयागांव व उनकी टीम तथा , गौसेवक कृष्णपाल, नितेश अहिर, अंकित जोशी, विक्रमसिंह, सचिन नागदा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *