
सहसवान/ बदायूं : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं के कुशल निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बदायूं के पर्यवेक्षण में सहसवान पुलिस द्वारा सहसवान क्षेत्राधिकारी सीपी सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे वांछित, वारंटी व अवैध शराब रोकथाम अभियान के तहत थाना क्षेत्र से 01 नफर अभियुक्त को 25 लीटर शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ उ0 नि0 रामेंद्र सिंह, आरक्षी 2048 नदीम अहमद, आरक्षी 1128 नागेंद्र सिंह, आरक्षी 827 आलोक कुमार द्वारा अभियुक्त के मकान के बराबर में पड़े खंडहर से गिरफ्तार कर मु0अ0 संख्या 620/ 2022 धारा 60(2) Ex ACT बनाम धर्मेंद्र कश्यप पुत्र यादराम निवासी ग्राम नयागांव थाना सहसवान को न्यायालय के समक्ष पेश कर भेजा जेल ।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)
