बिसौली/बदायूं : भाजपा के निकाय चुनाव प्रभारी पुष्पेन्द्र शर्मा ने गेस्ट हाउस में चेयरमैन व सभासद पदों के दावेदारों को परखा । सभी दावेदारों से श्री शर्मा ने अलग अलग मुलाकात की और पार्टी प्रत्याशी को एकजुट होकर चुनाव लड़ाने की बात कही। लोनिवि के अतिथि गृह में भाजपा के पालिकाध्यक्ष व सभासद पद के दावेदारों की लाईन लग गई। चेयरमैन पद के लगभग नौ दावेदार सामने आए हैं। वहीं 25 वार्डों से भी अलग अलग लगभग तीन दर्जन से अधिक दावेदार पार्टी सिंबल मांग रहे हैं । दावेदारों से मुलाकात के बाद निकाय प्रभारी पुष्पेन्द्र शर्मा ने कहा कि भाजपा की जनकल्याण नीतियों का ही परिणाम है कि अधिक संख्या में लोग पार्टी से सिंबल मांग रहे हैं । उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व जिसे भी सिंबल प्रदान करे उस प्रत्याशी को सभी दावेदार मिलकर भारी मतों से जिताने में भरपूर सहयोग करें। निकाय संयोजक राजा बाबू वार्ष्णेय ने कहा कि इस बार नगर में भाजपा का ही प्रत्याशी रिकार्ड मतों से जीतकर चेयरमैन की सीट पर बैठेगा। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन अशोक वार्ष्णेय, नगर अध्यक्ष अक्कू रस्तोगी, मोनू महाजन, अखिलेश शर्मा, रेनू गुप्ता, कृष्णा गुप्ता, अनुजकांत मिश्रा, नरेन्द्र दिवाकर, तरूण शर्मा एडवोकेट, हंसमुखी, राधेश्याम कश्यप, विनीत वार्ष्णेय, विपिन माथुर आदि प्रमुखता से मौजूद रहे।

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल) 9058426315

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *