,हरदोई जिले के संडीला कस्बे में बिजली चोरी रोकने और बकाया बिल जमा करने पहुंची टीम पर एक युवक ने लाल मिर्च फेंक दी। इससे टीम के सदस्य बाल-बाल बच गए। अवर अभियंता ने कोतवाली में तहरीर दी। युवक मौके से फरार हो गया।अवर अभियंता राज कुमार गुप्ता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गुरुवार को मोहल्ला मानस नगर चक्कर रोड पर बकाया बिजली बिल जमा करने के अभियान के तहत उपभोक्ताओं के बिलों की जांच की जा रही थी। टीम में शिवकांत, नन्हा, संविदा कर्मी गोकुल शामिल थे।टीम मानस नगर निवासी रंजीत कुमार के घर पर पहुंची और उपभोक्ता से बकाया 7073 रुपये बकाया के जमा करने के लिये कहा, तो वह मना कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि रंजीत घर से चाकू लेकर आया और लाल मिर्च मुंह पर फेंक दी और मौके से भाग गया। कोतवाल दिलेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। रिपोर्ट पुनीत शुक्ला