
उत्तर प्रदेश/बदायूँ : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 अभियान के अन्तर्गत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने मलगांव बूथ मतदेय स्थलों पर पहुंचकर निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण के कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने बूथवार प्रत्येक बीएलओ से स्थिति का जायजा लेते हुए फार्म-6, 7, 8 आदि कितनी संख्या में प्राप्त हुए हैं, इसकी जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि इस कार्य में कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रह जाए। डीएम ने निर्देश दिए कि इस कार्य को सतर्कता के साथ करें। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं जाएगी।
विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 अभियान के अन्तर्गत दिनांक 09-11-2022 को निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन किया जा चुका है तथा उक्त अभियान के अन्तर्गत दिनांक 08-12-2022 तक दावे और आपत्तियां प्राप्त किये जायेंगे।

सभी पात्र व्यक्तियों जिनकी आयु दिनांक 1-1-2023 को 18 वर्ष या उससे अधिक है और उनका नाम निर्वाचक नामावली में पंजीकृत नहीं है, वे अपना नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित कराने हेतु प्रारूप-6 में आयु/जन्मतिथि व निवास से सम्बन्धित उपयुक्त प्रमाण-पत्र सहित उपरोक्त विशेष अभियान तिथियों में अपने मतदेय स्थल पर बीएलओ को, तहसील कार्यालय या जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा कर सकते हैं। इसके साथ ही नाम कटवाने हेतु फार्म-7 एवं संशोधन हेतु फार्म-8 भरकर जमा किये जा सकते हैं।
विशेष अभियान अन्तर्गत अपर जिलाधिकारी (वि/रा)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, नगर मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार सिंह एवं उप जिलाधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मतदेय स्थलों का औचक निरीक्षण किया जायेगा।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल) 9058426315
