
हरदोई….. (सांडी ) आपको बताते चलें सांडी से लगभग 1 किलोमीटर बघौली रोड हनुमानगढ़ी के पास परसापुर गांव में बालाजी पशु आहार प्रतिष्ठान का उद्घाटन पूर्व चेयरमैन सांडी जनपद हरदोई श्री राम जी गुप्ता द्वारा आज सुबह 11:00 बजे किया गया जिसमें चेयरमैन के कार्यकर्ता सहित आसपास के गांव के किसान भाई मौजूद रहे बालाजी पशु आहार प्रतिष्ठान के संचालक अग्रज अग्निहोत्री ने बताया किस प्रतिष्ठान द्वारा आसपास के किसानों को पशुपालकों को सांडी या अन्य जगह से पशु आहार लाना पड़ता था जिससे किसानों को काफी समय लग जाता था जिससे उनके समय की बर्बादी होती थी अतः मेरे द्वारा खोले गए प्रतिष्ठान पर आसपास के किसानों को कम समय में व उचित दामों पर पशु आहार उपलब्ध कराया जाएगा जिसमें आप सभी लोगों का सहयोग अति आवश्यक है

ब्यूरो प्रमुख लखनऊ मंडल