Hardoi…….हरदोई। एसपी राजेश द्विवेदी ने कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए आठ निरीक्षकों, छह उपनिरीक्षक समेत 15 पुलिस कर्मियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। इसमें सुरसा और अतरौली एसओ की कुर्सी छिनी है। उनके स्थान पर नए लोगों को तैनाती की गई है।एसपी ने बताया कि शाहाबाद की जामा मस्जिद चौकी प्रभारी ज्ञानेश दुबे को बघौली, कासिमपुर के एसओ आनंद नारायण त्रिपाठी को अतरौली की जिम्मेदारी सौंपी गई है।अतरौली के प्रभारी निरीक्षक दीपक शुक्ला को वहां से क्राइम ब्रांच भेजा गया है। वहीं कासिमपुर के थानेदार आनंद नारायण त्रिपाठी को अतरौली में तैनात किया गया है। इसके साथ ही पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर महेश चंद्र यादव को कासिमपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।निरीक्षक मोहन लाल को पुलिस लाइन से बेनीगंज व उपनिरीक्षक शम्भू राम को शाहाबाद, देवेंद्र नाथ को टड़ियावां, विजय प्रताप सिंह को पाली भेजा गया है।इसके अलावा निरीक्षक आशुतोष कुमार को पुलिस लाइन से क्राइम ब्रांच, बघौली एसओ सोमपाल गंगवार को एसएसआई सुरसा बनाया गया है। जन शिकायत एवं आईजीआरएस प्रभारी अरविंद यादव को एसएसआई अतरौली, सुबोध कुमार को अतरौली से जन शिकायत एवं आईजीआरएस का प्रभारी बनाया गया है।शाहाबाद कोतवाली में तैनात संजय सिंह को जामा मस्जिद चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी दी है। सुजीत सिंह को मंझिला से सांडी, संडीला कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबिल सतीश सिंह को न्यायिक सम्मन सेल भेजा गया है। रिपोर्ट पुनीत शुक्ला