मध्य प्रदेश के नीमच जिले के रामपुरा क्षेत्र आने वाले पालरा गांव के पास 3 अवैध अफीम के खेत वह पांच अवैध गांजे की खेती पर पुलिस की छापे मारी, बड़ी कार्रवाई ।

कई दिनों से चल रही गांजे की अवैध खेती जानकारी के अनुसार करोड़ों रुपए की कीमती अवैध मादक पदार्थो खेती पर पुलिस प्रशासन की कार्रवाई सूचना के आधार पर रामपुरा क्षेत्र के पालरा गांव मैं अवैध रूप से गांजा और अफीम की खेती की जा रही थी।

नीमच पुलिस प्रशासन को सूचना मिलने पर थाना मनासा, कुकड़ेश्वर, रामपुरा की पुलिस प्रशासन ने अवैध रूप से चल रहे गांजे की चल रही खेती के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए गांजे के पौधों को जप्त कर लिया ।

कौन कर रहे थे खेती इनके बारे में पता लगा कर मुख्य रूप से मामले को जांच में ले लिया गया है, नीमच एसपी सूरज कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई मनासा एसडीओपी शिंदे साहब, मनासा थाना प्रभारी फतेह सिंह आंजना, रामपुरा थाना प्रभारी आनंद सिंह आजाद सहित पुलिस प्रशासन की टीम ने कार्रवाई की।

रिपोर्ट:राहुल राव(मध्यप्रदेश)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *