Hardoi……..पाली। सोमवार शाम थाने पहुंचे प्रेमी-युगल ने एसओ से कहा कि, साहब हम दोनों बालिग हैं। एक जाति के होने के बाद भी परिजन शादी नहीं कर रहे हैं। इसलिए हमारी शादी करा दो। प्रेमी-युगल की बात सुनकर एसओ ने उनके परिजनों को सूचना दी। पुलिस के समझाने पर उनके परिजन शादी के लिए राजी हो गए।पाली थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव के रहने वाले युवक-युवती का कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा है। प्रेमी-युगल के मुताबिक दोनों सजातीय है। दोनों के परिजनों को उनके रिश्तों की जानकारी है। इसके बाद लड़की के परिजनों ने उसके बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी थी।सोमवार को दोनों एक साथ जिंदगी गुजारने की बात कहकर घर से भाग आए। देर शाम दोनों थाने पहुंचे। एसओ सुनील दत्त कौल को पूरी बात बताई। थाने में युवक और युवती के परिजनों से काफी देर तक बातचीत हुई।आखिर में एसओ के समझाने पर दोनों पक्ष शादी को राजी हो गए। एसओ ने बताया कि प्रेमी-युगल के परिजन शादी के लिए राजी हो गए हैं, दोनों को समझाकर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।