
Hardoi…….शहर कोतवाली क्षेत्र में बावन मार्ग पर बुधवार रात अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार मजदूर को टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भिजवाया। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।शहर कोतवाली क्षेत्र के नंदा पुरवा मजरा बेहटी विमलेश (22) मजदूरी करता था। बुधवार देर रात वह बेलाताली गांव से मजदूरी करके बाइक से घर जा रहा था। रास्ते में हरदोई-बावन मार्ग पर एक नर्सिंग होम के पास पीछे से आए ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी।हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर भाग गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया।यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर परिजन अस्पताल आ गए। परिजन ने बताया कि विमलेश अविवाहित था। वह पांच भाइयों में छोटा था। कोतवाल संजय पांडेय ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट पुनीत शुक्ला