फ़तेहपुर, बाराबंकी नोडल अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण, जिम्मेदारों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।डियूटी से अनुपस्थित मिले दो लिपिकों का वेतन रोका। ज्ञात हो, कि स्वास्थ्य विभाग के ज्वाइन डायरेक्टर और जिले के नोडल अधिकारी डॉ0 सुनील रावत ने फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर विभाग के समस्त अधिकारियों कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक कर डेंगू से बचाव को लेकर तमाम व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

बैठक के दौरान लिपिक आसिफ अख्तर और राजीव साहू को अनुपस्थित पाए जाने पर उनका वेतन रोकने के निर्देश देते हुए उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शासन की मंशा है, कि हर हाल में डेंगू पर काबू पाना है।
इस कार्य में जितने भी स्वास्थ्य कर्मी लगे हुए हैं, उनकी कोई भी लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर किसी की लापरवाही की बात सामने आई तो उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती हो रहे मरीजों में किस प्रकार के मरीज हैं प्रारंभिक बीमारी की अवस्था में जांच अथवा स्वास्थ्य परीक्षण कर पहचान किए जा रहे हैं,
और उनके हाई ग्रेड फीवर तथा सीरियस स्थिति में भर्ती होने पर उनके समुचित इलाज इत्यादि के विषय में जानकारी ली। तथा डॉक्यूमेंटेशन व रजिस्टर के साथ अस्पताल में बेड की स्थिति और ऐसे सभी डेंगू व हाई ग्रेड फीवर के मरीजों को भर्ती करने की तत्परता और इलाज आदि विषयों पर भी जानकारी ली। उन्होंने मरीजों के स्वास्थ परीक्षण,
इलाज और उनके स्वस्थ होने की स्थिति को भी काफी करीब से अवलोकन किया। उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट, डेंगू वार्ड, डिस्पेंसरी, ए-क्सरे कक्ष समेत अस्पताल के विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर WHO के अधिकारी डाॅ रूपल, अधीक्षक डाॅ अवनीश चौधरी, डाॅ अफसर खान, डाॅ देशराज, डाॅ शिखा, डाॅ शबाना, समेत समस्त अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहें।
ब्यूरो चीफ इन्द्र जीत सिंह वर्मा