बाराबंकी टिकैतनगर संचारी रोगों के बढ रहे प्रकोप को देखते हुए एसडीएम सिरौलीगौसपुर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टिकैत नगर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सीएचसी अधीक्षक डाक्टर संजय कुमार गुप्ता को आवाश्यक दिशा निर्देश दिए।

संचारी रोगों के बढ रहे प्रकोप को देखते हुए उपजिलाधिकारी प्रिया सिंह ने सीएचसी टिकैत नगर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ओपीडी वार्ड, दवा वितरण कक्ष एवं अस्पताल की साफ सफाई के बाबत सीएचसी अधीक्षक से वार्ता करते हुए कहा कि संचारी रोगों से पीड़ित मरीजों को केन्द्र पर आवश्यक सुविधाएं दी जाए। अधीक्षक ने सीएचसी मे डॉक्टरों की कमी की बात उपजिलाधिकारी से बताते हुए कहा कि तैनात डाक्टर वीरेन्द्र यादव चार माह से अस्पताल नहीं आये एवं डाक्टर राज शेखर तिवारी भी बीते एक सप्ताह से अस्पताल नहीं आ रहें हैं। यहां तैनात पांच डाक्टरों मे से तीन डाक्टर ओ पी डी इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं दे रहे हैं। उपजिलाधिकारी ने अधीक्षक को आश्वस्त किया कि वह सीएमओ से वार्ता कर समस्या का समाधान करायेंगी।
ब्यूरो चीफ इंद्रजीत वर्मा