
अटसू ,, कस्बे स्थित चौराहे पर बाजार से सामान लेने जा रही कक्षा बारह की छात्रा को डीसीएम ने मारी टक्कर, , टक्कर लगने गम्भीर छात्रा को एम्बुलेंस से सीएचसी अजीतमल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सैफई रिफर कर दिया।

कस्बे के मोहल्ला नवीन नगर निवासी पूनम देवी 24 पुत्री जिलाजीत सिंह कक्षा 12 में राम जानकी देवी कालेज हालेपुर की छात्रा है सुबह विद्यालय से लौटने के बाद समान लेने बाजार गई थी l तभी अचानक से डीसीएम ने टक्कर मार दी।जिससे वह गंभीर घायल हो गयी। सूचना पर एम्बुलेंस से सीएचसी अजीतमल में परिजनों ने भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सैफई रिफर कर दिया वहीं सूचना मिलते ही नगर के सहदेव राजपूत,मनोरमा,डा.अरबिन्द पाल,रानी दोहरे समेत परिजन लोग मौके पर पहुंचे।

रिपोर्टर रजनीश कुमार