
सहसवान : नगर में शनिवार को महर्षि वाल्मीकि शोभायात्रा बड़े ही उत्साह के साथ निकाली गई । शोभायात्रा मोहल्ला अकबराबाद वाल्मीकि मंदिर से प्रारंभ हुई । जो अकबराबाद, जहांगीराबाद, नयागंज,नवादा ,बाजार विल्सनगंज,पठान टोला, निची निन्होर होते हुए वाल्मीकि मोहल्ले में समापन हुआ । यात्रा में विभिन्न तरह की विशेष झांकियां निकाली गई जिसमें भगवान शिव,श्री रामचंद्र, लक्ष्मण,भरत,शत्रुधन,गुरु विश्वामित्र,हनुमान आदि के स्वरूप,भगवान गणेश,शंकर पार्वती,शेरावाली मां की झाकियों ने दर्शकों का मन मोह लिया ।

मोहल्ला नयागंज में हर्षित माहेश्वरी,प्रयांशु (सैंकी),अंकित माहेश्वरी,मुकुल गांधी, मयूर मालपाणी,चंद्रपाल शाक्य,प्रतोष माहेश्वरी, धर्मवीर, राजपाल,अखिल माहेश्वरी,ललित माहेश्वरी,आलोक मालपाणी आदि के द्वारा प्रत्येक झांकी को पुरुस्कार वितरित किए गए एवं यात्रा का जगह जगह फूल वर्षा कर स्वागत किया । इस मौके पर सौरभ वाल्मीकि, आकाश पुत्तन वाल्मीकि,अमित वाल्मीकि,संजय वाल्मीकि, रविन्द्र कुमार वाल्मीकि, नीरज वाल्मीकि,शिवा योना चौधरी, सचिन,अमित,रवि,सुधीर जाटव,राहुल,गुड्डू,आनंद,राजीव वाल्मीकि आदि कमेटी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल) 9058426135

