बिसौली : मदर डेयरी का दूध ककराला पहुंचाकर संभल लौट रहा टैंकर चालक को झपकी आ जाने की वजह से पेड़ से टकरा गया। वनकोटा के पास हुए हादसे में चालक की मौत हो जबकि परिचालक घायल है । संभल जिले के गांव नवरा थाना रजपुरा निवासी चालक मिंटू क्लीनर शिवचरण निवासी सलेमपुर थाना रजपुरा के साथ मदर डेयरी का दूध लेकर ककराला गया था। सुबह वहां से संभल जाते समय वनकोटा के पास झपकी लगने से गाड़ी पेड़ से टकरा गई। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि क्लीनर घायल हो गया। मौके पर पहुंची वजीरगंज पुलिस ने बमुश्किल पेड़ व गाड़ी को कटवाकर शव को बाहर निकाला। घायल क्लीनर को अस्पताल भेजा गया ।

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल) 9058426315

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *