बदायूँ : अपर जिला अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने अवगत कराया है कि बाढ़ अतिवृष्टि की आपदा के दृष्टिगत जनपद स्तर पर बाढ़ कंट्रोल रूम जो एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर कलेक्ट्रेट बदायूं में 24 घंटे सातो दिन क्रियाशील है, जिसका दूरभाष नंबर 05832-266052 तथा मोबाइल नंबर 7505389289 है। शासन के निर्देशानुसार आपदा से प्रभावित परिवारों को जांच उपरांत नियम अनुसार 24 घंटे में राहत सहायता का वितरण किया जा रहा है।

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल) 9058426315

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *