राज्य ब्यूरो/लखनऊ:सपा संस्थापक और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सैफई पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। पीएम मोदी मंगलवार की सुबह मुलायम का अंतिम दर्शन करने पहुंचेंगे। इसके बाद दोपहर तीन बजे मेला ग्राउंड में मुलायम का अंतिम संस्कार होगा। यह मैदान मुलायम सिंह की कोठी से लगभग 500 मीटर की दूरी पर है।

गुरुग्राम के मेंदाता अस्पताल में निधन के बाद सोमवार की शाम मुलायम का पार्थिव शरीर सैफई लाया गया। देर रात तक अपने नेता के अंतिम दर्शन के लिए लोगों का तांता लगा रहा। सीएम योगी भी सैफई कोठी पर पहुंचे और मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव मौर्य सैफई मेला गाउंड पहुंचकर मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि दी
दोनों डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव मौर्य सैफई मेला गाउंड पहुंचकर मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि दी। उनको नमन किया। भारी भीड़ होने से तीन-चार समर्थक बेहोश हो गए। जिन्हें एंबुलेंस से अस्पताल लाया जा रहा है।
शिवपाल यादव ने लोगों को शांति बनाने की अपील की
शिवपाल यादव ने मेला ग्राउंड में लगातार बढ़ते भीड़ को संभालने के लिए लोगों सेे शांति बनाने और धक्का-मुक्की न करने की अपील।