
हरदोई……. (पाली )हरदोई जिले के पाली में रविवार सुबह खेत पर फसल की रखवाली कर रहे दो किसानों पर आकाशीय बिजली गिर गई। इसकी चपेट में आकर एक किसान की मौत हो गई, जबकि दूसरा किसान झुलस गया। घायल को पाली पीएचसी लाया गया जहां उसका उपचार किया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पाली थाना क्षेत्र के ग्राम रामापुर मिश्र निवासी मुनिराज (22) किसान था। रविवार सुबह करीब 4 बजे गांव के बाहर दक्षिण दिशा में पड़ोसी छत्रपाल (25) के साथ खेत पर खीरा की फसल की रखवाली कर रहा था। इसी दौरान तेज बारिश होने लगी। अचानक तेज आवाज के साथ दोनों के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई। जिसमें मुनिराज की मौके पर ही मौत हो गई। छत्रपाल भी बिजली की चपेट में आने से झुलस गया। परिजन उसे पाली पीएचसी लेकर आये जहां उसका उपचार किया गया। मृतक मुनिराज के परिवार में पत्नी रीतू और एक माह की पुत्री है। थानाध्यक्ष सुनील दत्त कौल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
रिपोर्ट पुनीत शुक्ला