हरदोई…….. आपको बताते चलें जिला हरदोई के ब्लॉक बिलग्राम की ग्राम पंचायत परसापुर अनमोल प्रकाश के मकान के पास से लेकर राम भजन रैदास के गेट तक लगभग 20-25 बरसों से खड़ंजा का निर्माण नहीं हुआ जिसके चलते बारिश होने पर लोगों को निकलना मुश्किल हो जाता है रास्ते में अवैध निर्माण होने के कारण रास्ता काफी पतला हो गया है जिसके चलते वाहन तो क्या पैदल निकलना भी मुश्किल है लगभग 20-25 वर्ष पूर्व पूर्व प्रधान जगदीश अग्निहोत्री द्वारा रोड बनवाया गया था तब से लेकर आज तक किसी भी प्रधान द्वारा इस खड़ंजा को लेकर कोई भी कार्य नहीं करवाया गया प्रधान अपनी जेब भरते रहे केवल कागजी कार्यवाही होती रही यही नहीं कोटे का सरकारी अनाज तक कोटेदार के यहां खराब रोड के कारण नहीं पहुंच पाता है कई बार अनाज लाते समय ट्रैक्टर ट्राली पलट गई जिससे गंभीर हादसा होते हुए बचा ऊपर अधिकारियों से लेकर प्रधान तक अपनी अपनी जेब भरने में लगे हुए हैं लेकिन खराब रोड की किसी को परवाह नहीं है वहीं बिजली की बात करें तो हर खंभे पर नंगे तार लटकते हुए नजर आते हैं जो आए दिन टूटते रहते हैं जिससे आने जाने वालों को हमेशा खतरा बना रहता है कि किस समय बिजली का तार टूट कर उनके ऊपर गिर जाए कोई पता नहीं

रिपोर्ट पुनीत शुक्ला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *