हरदोई…….राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कमजोर छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में मजबूत किया जाएगा। शिक्षक अतिरिक्त कक्षा में छात्रों को पढ़ाएंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रधानाचार्यों व नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर जानकारी दी।जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दुबे ने बताया कि समग्र शिक्षा के अंतर्गत वर्ष 2022-23 में जनपद के समस्त राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा नौ से कक्षा 12 तक अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए उपचारात्मक शिक्षण योजना लागू की जा रही है। उपचारात्मक शिक्षण योजना में विद्यार्थियों का आकलन तीन स्तर पर किया जाएगा।कक्षा नौ एवं 10 में विज्ञान, गणित, हिंदी ,अंग्रेजी एवं सामाजिक विज्ञान तथा कक्षा 11 एवं 12 में गणित, हिंदी, अंग्रेजी, रसायन विज्ञान ,भौतिक विज्ञान ,जीव विज्ञान विषय में उपचारात्मक शिक्षण दिया जाएगा। उपचारात्मक शिक्षण का मूल्यांकन जनपद स्तर पर करने के लिए टीम का गठन किया जाएगा।
टीम के नोडल अधिकारियों के रूप में विज्ञान, गणित एवं अंग्रेजी के उत्कृष्ट शिक्षक, विद्यालयों का भ्रमण कर रिपोर्ट तैयार करेंगे। इस पर डीआईओएस अमल कराएंगे। बैठक में शालिनी शर्मा ,कौशल किशोर, दिनेश पाल सिंह गौर, सुधाकर वाजपेयी आदि सहित समस्त प्रधानाध्यापक एवं नोडल मौजूद रहे।

रिपोर्ट पुनीत शुक्ला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *