स्योहारा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल समारोह में आसिफ रईस को व्यापार मंडल अध्यक्ष चुना गया जिसमें व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष कपिल जी ने आसिफ रईस को मुबारकबाद देते हुए प्रमाण पत्र से सम्मानित किया और कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा व्यापार मंडल एक दल का नहीं हर दल का व्यक्ति इसमें मौजूद है हमें इसको आगे बढ़ाना है और हो रहे व्यापार उत्पीड़न से सभी को बचाना है सभी को साथ मिलकर व्यापार के लिए व्यापार के हित में कार्य करना है अपने संगठन को मजबूत करना है कार्यक्रम का संचालन श्री मुकुल शर्मा जी प्रदेश महामंत्री और पुर्व विधायक नईम उल हसन ने किया और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी साथियों को सम्मानित किया गया इसमें मौजूद पश्चिम उत्तर प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष अलीशा सिद्दीकी, गुलाम नबी आजाद ,तस्लीम अहमद इदरीसी ,नसीम अहमद मीडिया प्रभारी ,फैजान खान नगर मंत्री, शावेज़ अली महामंत्री,सुभान अली, फैसल अनीश, अदनान, नौशाद प्रिंस, जहीर अहमद, रईस अहमद, भूरे भाई, आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे!