
अजीतमल औरैया।आंगनवाड़ी केंद्र अमावता और उप केंद्र अमावता आयुष्मान भारत हेल्थ सेंटर अमावता में सीडीपीओ छाया देवी ने आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया और बच्चों के भजन कराई तथा बच्चों को फल बिस्किट और गिफ्ट देकर दिए साथ ही साथ कोविड वैक्सीनेशन महा अभियान का भी निरीक्षण किया जहां पर रजनी देवी पत्नी रामकुमार गुप्ता, सुरेश सेंगर और विद्याराम सविता इत्यादि का वैक्सीनेशन कराया, और लोगों को कोबिट जैसी महामारी से बचाव के लिए प्रत्येक व्यक्ति को बूस्टर डोज लगवाने की भी बात कही वही इस मौके पर एएनएम रश्मि राव,cho डॉ कुलदीप सिंह, आंगनवाडी कार्यकत्री शिवकांति अवस्थी,आशा सर्वेश कुमारी, सुशीला देवी, संतोष कुमारी सहबाजपुर, विनीता देवी छीतापुर, गीता देवी सहबाजपुर, गीता देवी गिरधारीपुर, ने अपनी टीम के साथ मिलकर कोविड वैक्सीनेशन और बूस्टर डोज का महा अभियान ग्राम पंचायत अमावता में सफल बनायाl

आंगनवाड़ी केंद्र अमावता और उप केंद्र का निरीक्षण करने पहुंची सीडीपीओ छाया देवी के साथ कई बच्चो का वजन और लंबाई मापी, और गर्भवती महिलाओं का भी वजन कराया और उनको खानपानऔर वचाव के सुझाव दिए,बच्चों को गिफ्ट फल और बिस्किट भी वितरित किए और 3 बच्चों को पुरस्कार हेतु 2 अक्टूबर के लिए चयनित किया ।

रिपोर्टर रजनीश कुमार