
_:__
सांडी हरदोई
सांडी कस्बे के मोहल्ला सैयद वाडा में आज रात लगभग 9:00 के करीब एक मकान की छत ढहने से 3 लोग घायल हो गए जिन्हें आनन-फानन सीएचसी ले जाया गया जहां से डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है प्राप्त जानकारी के अनुसार मौला सैयदवाड़ा निवासी इरशाद शाम के समय अपने दो बच्चियों के साथ कमरे में मौजूद थे तभी मकान की छत अचानक भरभरा कर गिरी वह संभल पाते इससे पहले ही अचानक मलबे में दबने से गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों में इरशाद के अलावा उनकी बेटी साजिया 10 साल व फरह 5 साल गंभीर रूप से घायल है जिन का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है
रिपोर्ट
पुनीत शुक्ला सांडी
मो 9455024086