
बदायूँ : शहर की यातायात व्यवस्था को चाकचौबंद बनाने के लिए वाहनों की पार्किंग हेतु स्थान चिहिंत किए जाने के साथ ही ठेले खोमचे आदि लगाने के लिए शहर में विभिन्न स्थानों का स्थलीय निरीक्षण किया है। सोमवार को जिलाधिकारी दीपा रंजन ने नगर मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार एवं नगर पालिका परिषद के अधीशासी अधिकारी डॉ0 दीप कुमार के साथ वन विभाग रोड सहित चिहिंत सभी स्थानों पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट एवं अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए कि यहां वाहनों की पार्किंग तथा ठेलों एवं खोमचे को लगवाने के लिए स्थान व्यवस्थित किया जाए, जिससे पार्किंग में किसी प्रकार की असुविधा न हो और ठेले खोमचे वालों का व्यापार भी बाधित न हो। उन्होंने कहा कि यहां लगे मोटर मैकेनिकों के खोमचों को एक ओर व्यवस्थित किया जाए दूसरी ओर वाहन और ठेले खोमचों के लिए स्थान तैयार कराया जाए।

इसके बाद उन्होने प्राइवेट बस स्टैण्ड के पीछे खाली भूमि, एसके इंटर कालेज के सामने तथा घंटाघर स्थित चिंहित पार्किंग स्थल एवं वैन्डिंग ज़ोन भी स्थलीय निरीक्षण किया। बता दें कि शहर में अव्यवस्थित ढ़ंग से वाहनों के खड़े होने तथा जगह जगह ठेले खोमचे लगे होने के कारण यातायात व्यवस्था बाधित होती है। इस व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए यह कार्रवाई प्रारम्भ की गई है। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस प्रकरण में शीघ्र ही सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करा लें जिससे वाहनों और ठेले खोमचे वालों को निश्चित स्थान पर खड़ा कराया जा सके। इसके अलावा नेकपुर एवं नवादा में चयनित किए गए पार्किंग स्टैण्ड को व्यवस्थित कराने के लिए भी डीएम ने निर्देश दिए हैं, साथ ही उन्होंने निर्देश दिए हैं कोई भी व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करेगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही अमल लाई जाएगी।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल) 9058426315

