
बिसौली : शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन नगर व क्षेत्र में मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की गई। मनोकामना मंदिर, गंवादेवत मंदिर, हथौड़ा देवी मंदिर आदि पर भक्तों ने माता की आराधना की। सुबह तड़के से ही मंदिरों पर श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था। माता के जयकारों से मंदिरों का वातावरण भक्तिमय हो गया ।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल) 9058426315

