Author: Gurdeep Singh

टायगर ग्रुप पुलिस मित्रसंघ के सौजन्य से लगा फ्री नेत्र मोतिया बिंद आपरेशन एवम रक्त दान का लगा शिविर कैंप

दिबियापुर औरैया-जिले के दिबियापुर नगर के सेहुद बंबा के पास बने हनुमान मंदिर के पास टायगर ग्रुप पुलिस मित्र के संस्थापक महेशअन्ना फड़तरे के आवाहन पर लगाया गया फ्री आंख…

पीड़ित महिला ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार*अजीतमल,औरैया।* रश्मि देवी पत्नी हरपाल सिंह निवासी ग्राम पड़रिया ने कोतवाली अजीतमल में दिए शिकायती पत्र में बताया है कि विपक्षीगण चतुर सिंह पुत्र बहादुर सिंह टिंकू पुत्र चतुर सिंह आनंद पुत्र चतुर सिंह अनार देवी पत्नी चतुर सिंह बबली पुत्री चतुर सिंह गंगोत्री पुत्री चतुर सिंह उपरोक्त गांव के ही निवासी हैं। जोकि नाली का कचरा प्रार्थनी के मकान के सामने इकट्ठा कर देते हैं। जब प्रार्थिनी के द्वारा विरोध करने पर गाली-गलौज व मारपीट करने पर आमदा हो जाते हैं। विपक्षी के द्वारा प्रार्थनीय के मकान के सामने सामने कचरा फेंका जाता हैं। जब उसने कचरा फेंकने का विरोध किया, तो लाठी-डंडों से मारपीट पर आमादा हो गया। मोहल्ले के लोग आए तो विपक्षीगण धमकी देकर चले गये। कोतवाली अजीतमल में शिकायती प्रार्थना पत्र देकर उपरोक्त विपक्षियों के खिलाफ कार्रवाई कर जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

रास्ता बंद होने के कारण किशोरी की मौत।-रात में अचानक बिगड़ी तबीयत, परिजन नहीं ले जा सके अस्पताल।औरैया -अजीतमल कोतवाली क्षेत्र की सोनाक्षी गांव में एक परिवार को रास्ता न मिलने की वजह से दुखद घटना का सामना करना पडा। पड़ोसी द्वारा रास्ता बंद किए जाने के कारण लाखन सिंह की पुत्री 17 वर्षीय चंचल कि अचानक रात में हालत बिगड़ने के कारण अस्पताल न पहुंचे पाने से मृत्यु हो गई। परिजनो ने पड़ोसी पर रास्ता बंद किए जाने का आरोप लगाते हुए, प्रशासन से शिकायत की है।*पड़ोसी ने दीवार खड़ी कर किया रास्ता बंद* लाखन सिंह का परिवार बीते कई वर्षों से दिल्ली में रह रहा था रक्षाबंधन पर लॉटरी लखन सिंह ने पाया कि उनके घर से निकलने वाला रास्ता और इस द्वारा दीवार खड़ी करके बंद कर दिया गया है। घर से बाहर निकालने के लिए उन्हें छत पर चढ़कर अन्य पड़ोसियों के जीने से उतरना पड़ता था शनिवार की रात जब चंचल की तबीयत बिगड़ी तो लखन सिंह समय पर इस अस्पताल नहीं ले जा सके जिसके कारण उसकी मौत हो गई।*पुलिस प्रशासन पर उनकी भूमिका पर उठे सवाल*मौत के बाद,रविवार सुबह परिजनो ने हंगामा खड़ा कर दिया। और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे सीओ अशोक कुमार,कोतवाल राजकुमार ,चौकी इंचार्ज जयेंद्र कुमार समेत पुलिस बल पहुंचा। परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से इनकार किया। और रास्ता खुलवाने की मांग की। कोतवाल राजकुमार सिंह ने रास्ता खुलवाने का आश्वासन दिया। और शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।*ग्रामीणों में राजस्व विभाग की प्रति आक्रोश*ग्रामीणों का कहना है कि मामला राजा से जुदा होने के बावजूद कोई भी राजस्व अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा जिससे ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया तहसीलदार जितेश वर्मा ने बताया कि मामला पारिवारिक है और जांच की बात उचित कार्रवाई की जाएगी उन्होंने लखन सिंह को रास्ता दिलाने का आश्वासन दिया।*सामाजिक सहमति से रास्ता खुलवाने की कवायद*कोतवाल ने बताया कि मानवीय आधार पर आपसीय सहमति से दीवार हवा कर चार सीट का रास्ता दिलाने का प्रयास किया जा रहा है फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

घटना स्थल पर मोजूद पुलिस बल व परिजन।

भारतीय स्वदेशी उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज जिला कैम्प कार्यालय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।

औरैया तन मन से समर्पित और यह जीवन समर्पित सोचता हूं कि यह है मेरे देश की माटी रणवीरो की कुर्बानी के बाद हमें यह स्वतंत्र जीने की आजादी मिली…

78 वे स्वतंत्रता दिवस का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया।

औरैया- जनपद में 78 वे स्वतंत्रता दिवस का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। जिसमें हर सरकारी भवनो में ध्वजा रोहड कर भारत माता के नारे लगाये जा…

धर्मेंद्र प्रताप सिंह चौहान को भारतीय किसान यूनियन भूमि में जिलाध्यक्ष औरैया की मिली कमान

बिधूना -औरैया – भारतीय किसान यूनियन भूमि में पार्टी के मुखिया राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर खचेडू सिंह के द्वारा औरैया जिले की कमान धर्मेंद्र प्रताप सिंह चौहान को सौंपी गई है,…