Author: Gurdeep Singh

दीक्षांत समारोह पॉलिटेक्निक कॉलेज कन्हई का पुरवा दिबियापुर में आयोजित हुआ*

औरैया। थाना दिबियापुर क्षेत्र के ग्राम कन्हई पूर्वा में आईटीआई राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में आईटीआई राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ इस दौरान मुख्य अतिथि हुआ विशिष्ट अतिथि…

शिकायत करने गई स्कूली बच्चों के पिता को शिकायत करना पड़ा भारी

औरैया थाना में शिकायत करने गए स्कूली बच्चों के पिता को शिकायत करना पड़ा भारी पुलिस ने थाने में बैठाया एक तरफा पुलिस की कार्यवाही से बच्चों के पिता को…

*बंद ढाबे का ताला तोडा चोरो को नहीं कोई भय* *चोरी की कई घटनाएं होने के बावजूद नहीं हो सका अभी तक खुलासा

बेला,औरैया।जनपद के बेला थाना क्षेत्र में चोरी चोरी की घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं। क्षेत्र में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में…

नेहरू युवा केंद्र ने सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया

औरैया।नेहरू युवा केंद्र औरैया खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में सड़क सुरक्षा सप्ताह जागरूकता अभियान का शुभारंभ देवकली चौराहे पर हुआ यह कार्यक्रम 17 जनवरी से 23 जनवरी तक…

कच्ची दीवार गिरने से वृद्ध की मौत* *- पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा*

औरैया।थाना क्षेत्र के सहायल कस्बा में दीवार गिरने से वृद्ध की दबकर मौके पर मौत हो गई । सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा…

औरैया।अजीतमल विकास खण्ड की ग्रामपंचायत बल्लापुर में प्रधान व सचिव की मिली भगत से घूरे के गड्ढों पर है अवैघ कब्जा।वहीं गांव के किनारे बने तालाब कर भी है अवैध कब्जा।वहीं प्रधान ने तालाब की भूमि पर ही थर्ड क्वालिटी की ईंट से बनबा दिया खाद का गड्ढा।तालाब के लिए अंकित रास्ते कर भी है अवैध निर्माण।दो माह पहले अवैध निर्माण को गिराने के हुए थे आदेश।लेकिन आज तक नही गिराया गया अवैध निर्माण।शासन व प्रशासन को तालाब के रास्ते को खुलवाने पर ध्यान देना चाहिए

रिपोर्ट AK शुक्ला

कोतवाली औरैया व स्वाट टीम की सयुंक्त कार्यवाही मे 03 अभियुक्तगण की निशादेही पर गवन किया गया 400 बोरी गेहूँ से भरा ट्रक(कीमती करीब 30 लाख रूपये/-) बरामद किया गया ।कार्यवाही- अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर श्रीमान आलोक सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियो पर नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र श्रीमान जोगेन्द्र कुमार के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमान अभिजित आर. शंकर के पर्यवेक्षण में व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमान आलोक मिश्रा के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी सदर श्रीमान महेन्द्र प्रताप सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 04.12.2024 को कोतवाली औरैया व स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा कोत0 औरैया पर पंजीकृत मु0अ0सं0 655/24 धारा 303(2) बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्तगण- जगदीश सिह यादव, रविन्द्र सिहं राजपूत, सर्वेश पाठक की निशादेही पर उनके द्वारा गवन किया गया 400 बोरी गेहूँ से भरा ट्रक बरामद कर अभियोग का सफल अनावरण किया गया ।घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 27.11.2024 को श्री राजेश पुत्र स्वर्गीय जगदीश प्रसाद निवासी मोहल्ला बह्मनगर जनपद औरैया द्वारा थाना कोत0 औरैया पर लिखित सूचना दी गई कि दिनांक 22.11.2024 को मेरी फर्म से 299 कुन्तल गेंहूँ मंडी समिति औरैया से माल लोड करके अलीगढ के लिए गाडी सं0 UP 83AT 6985 के माध्यम से ड्राइवर जगदीश लेकर गया था माल दिनांक 23.11.2024 को पंहुचना था अभी तक मालं नहीं पहुंचा है तथा ट्रक चालक जगदीश का मोबाइल बन्द है सूचना पर थाना कोत0 औरैया पर मु0अ0सं0 655/24 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया, दौराने विवेचना मुकदमा उपरोक्त मे अपराध धारा 303(2) बीएनएस को धारा 316(2) बीएनएस मे तमीम किया गया। विवेचनात्मक कार्यवाही मे संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 29.11.2024 को अभियुक्तगण- जगदीश सिह यादव, रविन्द्र सिहं राजपूत, सर्वेश पाठक को मंगला लोज बराटी थाना निमता जिला वराकपुर पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर लेकर दिनांक 02.12.2024 को संबंधित न्यायालय औरैया के समक्ष पेश किया गया। पुछताछ कर माल बरामदगी हेतु माननीय न्यायालय से अभियुक्तगण का कस्टडी रिमांड लेकर दिनांक 04.12.2024 को अभियुक्तगण की निशानदेही पर ग्राम गगंदासपुर(अयाना) की सरहद से 400 बोरी गेहूँ से भरे ट्रक न0-UP83AT6985 को बरामद किया गया। गिरफ्तारी/ बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 317(2) बीएनएस की बढोतरी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।अपराध का तरीका- अभियुक्तगण द्वारा गेहु से भरे ट्रक को गन्तव्य स्थान पर ना पहुचाकर अमानत मे खयानत करना।गिरफ्तार अभियुक्तगण विवरण-

बरामदगी- नोट- पुलिस अधीक्षक महोदया औरैया श्री अभिजित आर. शंकर द्वारा अनावरण/गिरफ्तार करने वाली टीम को 25,000/-रू0 के पुरुस्कार से पुरुस्कृत किया गया है।

औरैया पुलिसप्रेस-नोट दिनांकः-04.12.2024कोतवाली औरैया व स्वाट टीम की सयुंक्त कार्यवाही मे 03 अभियुक्तगण की निशादेही पर गवन किया गया 400 बोरी गेहूँ से भरा ट्रक(कीमती करीब 30 लाख रूपये/-) बरामद किया गया ।कार्यवाही- अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर श्रीमान आलोक सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियो पर नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र श्रीमान जोगेन्द्र कुमार के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमान अभिजित आर. शंकर के पर्यवेक्षण में व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमान आलोक मिश्रा के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी सदर श्रीमान महेन्द्र प्रताप सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 04.12.2024 को कोतवाली औरैया व स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा कोत0 औरैया पर पंजीकृत मु0अ0सं0 655/24 धारा 303(2) बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्तगण- जगदीश सिह यादव, रविन्द्र सिहं राजपूत, सर्वेश पाठक की निशादेही पर उनके द्वारा गवन किया गया 400 बोरी गेहूँ से भरा ट्रक बरामद कर अभियोग का सफल अनावरण किया गया ।घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 27.11.2024 को श्री राजेश पुत्र स्वर्गीय जगदीश प्रसाद निवासी मोहल्ला बह्मनगर जनपद औरैया द्वारा थाना कोत0 औरैया पर लिखित सूचना दी गई कि दिनांक 22.11.2024 को मेरी फर्म से 299 कुन्तल गेंहूँ मंडी समिति औरैया से माल लोड करके अलीगढ के लिए गाडी सं0 UP 83AT 6985 के माध्यम से ड्राइवर जगदीश लेकर गया था माल दिनांक 23.11.2024 को पंहुचना था अभी तक मालं नहीं पहुंचा है तथा ट्रक चालक जगदीश का मोबाइल बन्द है सूचना पर थाना कोत0 औरैया पर मु0अ0सं0 655/24 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया, दौराने विवेचना मुकदमा उपरोक्त मे अपराध धारा 303(2) बीएनएस को धारा 316(2) बीएनएस मे तमीम किया गया। विवेचनात्मक कार्यवाही मे संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 29.11.2024 को अभियुक्तगण- जगदीश सिह यादव, रविन्द्र सिहं राजपूत, सर्वेश पाठक को मंगला लोज बराटी थाना निमता जिला वराकपुर पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर लेकर दिनांक 02.12.2024 को संबंधित न्यायालय औरैया के समक्ष पेश किया गया। पुछताछ कर माल बरामदगी हेतु माननीय न्यायालय से अभियुक्तगण का कस्टडी रिमांड लेकर दिनांक 04.12.2024 को अभियुक्तगण की निशानदेही पर ग्राम गगंदासपुर(अयाना) की सरहद से 400 बोरी गेहूँ से भरे ट्रक न0-UP83AT6985 को बरामद किया गया। गिरफ्तारी/ बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 317(2) बीएनएस की बढोतरी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।अपराध का तरीका- अभियुक्तगण द्वारा गेहु से भरे ट्रक को गन्तव्य स्थान पर ना पहुचाकर अमानत मे खयानत करना।गिरफ्तार अभियुक्तगण विवरण-

बरामदगी- नोट- पुलिस अधीक्षक महोदया औरैया श्री अभिजित आर. शंकर द्वारा अनावरण/गिरफ्तार करने वाली टीम को 25,000/-रू0 के पुरुस्कार से पुरुस्कृत किया गया है।

108 कुण्डीय मां पीतांबरा महायज्ञ में भक्तों की उमड़ती भीड़

बिधूना -औरैया – कुछ दिनों पूर्व 3 नवंबर से शुरू 108 कुण्डीय मां पीतांबरा महायज्ञ लगातार चल रहा है , जहां पर भक्तों का तांता कम होता नहीं दिखाई दे…

सोशल वेलफेयर कमेटी ने गांधी जयंती पर किया गोष्ठी कार्यक्रमनगर के गुलज़ारी लाल कन्या इण्टर कॉलेज में की गई गोष्ठी*फफूंद/औरैयाबुधवार को देश के दो महानायक महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शाष्त्री जी की ज्यांतीं पर नगर के गुलज़ारी लाल कन्या इण्टर कॉलेज में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे विद्यालय के प्रधानाचार्या विपिन चंद वर्मा, सोशल वेलफेयर कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष व अन्य के बीच गांधी जी और शाष्त्री जी की कार्यो पर प्रकाश डाला गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य के अलावा सोशल वेलफेयर कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष आसिफ़ सिद्दीकी, उपाध्यक्ष अफ़ज़ल खान, जिलाध्यक्ष मो० शारिक, कमेटी के ब्लॉक सचिव राम किशोर कठेरिया, अशोक, श्री मति दैवंती आदि लोग मौजूद रहे।